Tuesday, January 15, 2019

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 465अंक और निफ्टी 149 अंक उछला

Live Market Update, Share Trading Tips, Stock Tips Tomorrow, Nifty Trading Tips, Best Stock Tips, Intraday Trading Tips, Future and Option Tips, Stock Market Today
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों से उत्साहित निवेशकों की जोरदार लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीन दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 464.77 अंक की छलांग लगाकर 36,318.33 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 149.20 अंक की तेजी के साथ 10,886.80 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज चौतरफा लिवाली का जोर रहा। बीएसई के 20 समूहों में सभी समूह के सूचकांक बढ़त में रहे और सेंसेक्स की 30 कंपनियों में मात्र तीन लाल निशान में रहीं, जबकि शेष 27 हरे निशान में रहीं।


खुदरा और थोक महंगाई दर ने दी राहत
दिसंबर में खुदरा महंगाई दर के 18 माह के निचले स्तर पर और थोक महंगाई दर के आठ माह के निचले स्तर पर आने से निवेशकों का उत्साह बढ़ा है। सब्जी,फल, दालों और चीनी के दाम गिरने से उपभोक्ता मूल्यों पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति की दर दिसंबर 2018 में घटकर 2.19 फीसदी पर रह गई। इसी तरह ईंधन और सब्जियों के दाम घटने से दिसंबर में थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर आठ महीने के न्यूनतम स्तर 3.8 फीसदी पर दर्ज की गई। विदेशी बाजारों में भी तेजी का रुख रहा। चीन सरकार की ओर से आर्थिक सुस्ती को हटाने की दिशा में प्रयास करने की संभावनाओं के कारण हुई लिवाली से चीन का शंघाई कंपोजिट 1.36, हांगकांग का हैंगशैंग 2.02,दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.58 और जापान का निक्की 0.96 फीसदी की तेजी में रही। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.24 और जर्मनी का डैक्स 0.23 फीसदी की तेजी में रहा।

Source- Money Bhaskar

For More Information VIsit- Investment Visor

1 comment: