Thursday, January 10, 2019

Share Market: सेंसेक्स 44 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी 10 अंकों की गिरावट

tomorrow stock tips, Best Stock TIps, live market tips, Share Trading Tips Tomorrow, Stock Tips for Tomorrow, live stock market update, BSE Sensex, NSE Nifty, Nifty Trading Tips, Intraday Trading Tips,

शुरुआती  में तेजी के बाद आईटी सेक्टरों में छाई लिवाली से भारतीय शेयर बाजार गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। सुबह 11.30 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 43 अंकों की गिरावट के साथ 36063 पर कारोबार कर रहा था। बीएसई में अधिकांश सेक्टोरियल लाल  निशान में कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मिडकैप 32 और स्मॉल कैप 14 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान में चल रहे हैं। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13 अंकों की गिरावट के साथ 10,808 पर कारोबार कर रहा था। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में साढ़े 11 बजे 23 शेयर हरे और 27 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।  आईटीसी के शेयरों लिवाली से थोड़ी मजबूती  दिखाई दे रही है। 


बीएसई में शेयरों का हाल
बीएसई में केआरबीएल, नवकार कॉरपोरेशन, अडानी पोर्ट्स, वक्रांगी और एचएफसीएल टॉप गेनर रहे, जबकि टाटा स्टील, शोभा, एचडीआईएल, किर्लोस्कर इंजन और WABAG टॉप लूजर रहे। 


एनएसई में शेयरों का हाल
एनएसई में हिंडाल्को, ओएनजीसी, आईटीसी, ग्रासिम और सनफार्मा टॉप गेनर रहे, जबकि टीसीएस, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजी, भारती इंफ्राटेल और एलएंडटी टॉप लूजर रहे। 


जापान के शेयर में रही तेजी
शुक्रवार को जापान के शेयरों में तेजी रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सुबह 9.15 बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 5.45 बजे) 225 इश्यू निक्केई स्टॉक एवरेज 206.53 अंकों यानी 1.02 फीसदी की मजबूती के साथ 20,370.33 पर रहा। टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज पर टॉपिक्स इंडेक्स 9 अंकों यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 1,531.01 पर रहा।

Source- Money Bhaskar

No comments:

Post a Comment